Computer ka full form kya hai? What is the Full Form of Computer?
दोस्तों मुझे यह आशा है कि अभी के युग में आप सभी ने तो कंप्यूटर के बारे में सुना ही होगा. पर दोस्तों क्या आप यह जानते हैं कि computer ka पूरा नाम क्या है और कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहा जाता है? दोस्तों मेरे को पता है कि आप यह नहीं जानते तभी तो आप मेरे ब्लॉग पर आए हो तो मैं दोस्तों आप लोगों को कंप्यूटर के full form और कंप्यूटर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहा हूं दोस्तों अगर आप इन सभी topic के बारे में जानना चाहते हैं तो कृपया हमारे ब्लॉग पर बने रहे.
Computer ka Full form . Computer का full form क्या है?
दोस्तों कंप्यूटर के बारे में तो सभी लोग जानते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं की कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है. क्योंकि लगभग सभी लोगों को यह पता रहता है कि कंप्यूटर क्या है?पर ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं रहता तो दोस्तों चलिए आगे बढ़ते हैं
दोस्तों यह सवाल बहुत बार बहुत से इंटरव्यू में भी पूछा जाता है पर इसका सही जवाब पता नहीं होने के कारण बहुत से Students इसका जवाब नहीं दे पाते या फिर उनका जवाब गलत रहता है. तो दोस्तों अगर आप इस ब्लॉग को पढ़ रहे हो तो आपको यह पता रहना चाहिए की कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है? तो चलिए दोस्तों इस के बारे में जान लेते हैं:-
COMPUTER ka full form – Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research
C – Commonly
O – Operated
M – Machine
P – Particularly
U – Used in
T – Technical and
E – Educational
R – Research
कंप्यूटर के फुल फॉर्म में क्या कहा गया है?
दोस्तों जैसे कि हम लोगों ने कंप्यूटर का पूरा नाम जान लिया है तो हम उसे थोड़ा समझ भी लेता है:-
कंप्यूटर के फुल फॉर्म के माध्यम से हमें यह बताया गया है कि कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जिसके द्वारा विशेष रुप से तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान के कामों को संचालित करने के लिए आमतौर पर उपयोग में लाया जाता है.
हिंदी में कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है? What is full form of Computer in Hindi?
दोस्तों अब हम लोग कंप्यूटर का पूरा नाम को हिंदी में भी समझ लेते हैं :-
C – Commonly (आमतौर पर)
O – Operated (संचालित)
M – Machine(मशीन)
P – Particularly(विशेष रूप से)
U – Used in (में इस्तेमाल किया)
T – Technical and (तकनीकी और)
E – Educational ( शिक्षात्मक)
R – Research (अनुसंधान)
कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं? कंप्यूटर का हिंदी meaning क्या होता है?
दोस्तों दोस्तों यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है. यह सवाल बहुत सारे Government exam और बहुत सारे interview में पूछा जाता है. और बहुत सारे बच्चे ऐसे भी होते हैं जिनको यह पता नहीं होता तो मैंने सोचा कि यह क्यों ना आपको बता दिए जाए और आप कहीं पर भी इसका सही जवाब दे पाए तो चलिए दोस्तों आगे बढ़ते हैं:-
जैसे दोस्तों हम लोग जानते हैं की कंप्यूटर एक English word है. यह शब्द एक Latin शब्द Computare से बना है जिसका मतलब है गणना करना जिसको हम pure English में Compute भी बोलते हैं. जैसे ही हम compute शब्द के पीछे r जोड़ देते हैं तो वह computer बन जाता है. जिसका मतलब है गणना करने वाला.
जैसे कि हम लोग बहुत सारे सब के पीछे r लगाते हैं तो उसका मीनिंग चेंज हो जाता है:-
Exam – Examiner – परीक्षक( परीक्षा करने वाला) ठीक वैसे ही
Compute – Computer – गणना करने वाला
अभी तो आपको कंप्यूटर का हिंदी मतलब समझ आ गया होगा लेकिन असल में कंप्यूटर को हिंदी में गणना करने वाला नहीं बोला जाता है.
बल्कि कंप्यूटर को हिंदी में संगणक बोला जाता है.
संगणक का मतलब है खुद से गणना करना. दोस्तों जब भी पहले कंप्यूटर का आविष्कार हुआ था तो कंप्यूटर का मकसद यह था कि गणना करना और कुछ भी काम कंप्यूटर द्वारा नहीं हो सकते थे. इसी कारण से कंप्यूटर का नाम कंप्यूटर और हिंदी में संगणक पड़ा.https://techreviewpad.com/2020/08/atm-ka-full-form-kya-hai-hindi.html
जरूर पढ़ें :- ATM का फुल फॉर्म क्या है और ATM के बारे में पूरी जानकारी
क्या सच में कोई कंप्यूटर का कोई फुल फॉर्म होता है?
दोस्तों अगर आप कंप्यूटर के फुल फॉर्म के बारे में रिसर्च करोगे तो आपको पता लगेगा कि कंप्यूटर के एक नहीं बल्कि बहुत सारे full forms मौजूद है और सबसे सटीक फुल फॉर्म [Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research] है. जो मैं आपको पहले बता चुका हूं.
लेकिन दोस्तों एक आपके लिए जानने वाली बात यह भी है कि कंप्यूटर कोई short form नहीं है कंप्यूटर एक पूरा शब्द है लेकिन दोस्तों बहुत से लोगों ने कंप्यूटर का अलग-अलग पूरा नाम बना रखा है. जिसके वजह से यह बहुत ज्यादा प्रचलित हो रहा है और बहुत से लोग गूगल पर कंप्यूटर का फुल फॉर्म सर्च भी करते हैं. जैसा कि आपने भी किया होगा.
यह हम देखते हैं कि हमें बहुत सारे और भी शब्दों का पूरा नाम मौजूद होता है जैसे:-
School, College, Love, Hate, Teacher दोस्तों असल में इन सब का फुल फॉर्म होता नहीं है पर लोगों द्वारा बनाया जाता है.
ठीक उसी प्रकार ही कंप्यूटर का भी फुल फॉर्म असल में मौजूद नहीं है इसे भी लोगों के द्वारा ही बनाया गया है.
लेकिन आपको भी अगर कोई इंटरव्यू में या कोई एग्जाम में कंप्यूटर के फुल फॉर्म के बारे में पूछा जाए तो आप इस [Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research] का उपयोग जरूर कर सकते है जो कि बिल्कुल सटीक है.
कंप्यूटर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण फुल फॉर्म. Important full forms related to computer:-
-
Computer = Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research
-
CPU = Central Processing Unit
-
RAM = Random Access Memory
-
ROM = Read Only Memory
-
PROM = Programmable Read Only Memory
-
EPROM = Erasable Programmable Read Only Memory
-
EEPROM = Electrically Erasable Programmable Read Only Memory
-
HDD = Hard Disk Drive
-
SSD = Solid State Drive
-
FDD = Floppy Disk Drive
-
I/O = Input & Output
-
SMPS = Switch Mode Power Supply
-
POST = Power ON Self Test
-
BIOS = Basic Input Output System
-
VDU = Visual Display Unit
-
LED = Light Embedded Diode
-
LCD = Liquid Crystal Display
-
VGA = Video/Visual Graphic Adapter
-
LAN = Local Area Network
-
WAN = Wide Area Network
-
MAN = Metropolitan Area Network
-
HLL = High Level Language
-
LLL = Low Level Language
-
MIPS = Million of Instruction Per Second
-
Mbps = Mega Bytes Per second
-
Kbps = Kilo Bytes per second
-
WWW = World Wide Web
-
HTTPS – Hyper Text Transfer Protocol Secure.
-
WML – Wireless Markup Language
-
CD – Compact Disk.
-
DVD – Digital Versatile Disk.
-
ISP – Internet Service Provider.
-
TCP – Transmission Control Protocol .
-
FM – Frequency Modulation.
-
WLAN – Wireless Local Area Network
-
JAD – Java Application Descriptor
-
JAR – Java Archive
-
JAD – Java Application Descriptor
-
3GPP – 3rd Generation Partnership Project
-
3GP – 3rd Generation Project
-
MP3 – MPEG player lll
-
MP4 – MPEG-4 video file
-
GIF – Graphic Interchangeable Format
-
JPEG – Joint Photographic Expert Group
-
PNG – Portable Network Graphics
-
DOC – Document (Microsoft Corporation)
-
PDF – Portable Document Format
-
HTML – Hyper Text Markup Language
-
WML – Wireless Markup Language
-
CD – Compact Disk.
-
DVD – Digital Versatile Disk.
-
CRT – Cathode Ray Tube.
-
DAT – Digital Audio Tape.
-
DOS – Disk Operating System
-
GUI – Graphical User Interface.
-
HTTP – Hyper Text Transfer Protocol.
-
IP – Internet Protocol.
-
ISP – Internet Service Provider.
-
TCP – Transmission Control Protocol.
-
UPS – Uninterruptible Power Supply.
-
URL – Uniform Resource Locator.
-
USB – Universal Serial Bus.
-
VIRUS – Vital Information Resource Under Seized.
-
WAP – Wireless Application Protocol.
-
TCP – Transmission Control Protocol .
-
ARPANET – Advanced Research Project Agency Network.
-
IBM – International Business Machine Corporation.
-
WLAN – Wireless Local Area Network
दोस्तों मैंने कंप्यूटर से रिलेटेड सारे फुल फॉर्म तो नहीं पर मैंने लगभग सभी महत्वपूर्ण फुल फॉर्म जो आपके एग्जाम में या फिर आपको इंटरव्यू में पूछा जा सकता है वह सारे फुल फॉर्म मैं कवर कर चुका हूं.
अब दोस्तों हम लोग थोड़ा कंप्यूटर के बारे संक्षेप में जानकारी हासिल करते हैं अगर आपको विस्तार में जानना है तो आप इसे पड़ सकते है.
जरूर पढ़ें :- कंप्यूटर क्या है? कैसे काम करता है?कंप्यूटर का इतिहास विस्तार में जाने. कंप्यूटर के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में.
कंप्यूटर क्या है?
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो किसी के द्वारा दिए गए डाटा को इनपुट डिवाइस की मदद से इनपुट के रूप में लेता है और उसे प्रोसेसर की मदद से प्रोसेस करके हमें आउटपुट डिवाइस की मदद से आउटपुट प्रदान करता है. कंप्यूटर का उपयोग मुख्य रूप से अंक गणितीय और तार्किक
(Arithmetical and Logical operation)कामों को ऑटोमेटिकली करने के लिए किया जाता है.
कंप्यूटर के प्रकार कौन कौन से है?
दोस्तों computer को तीन महत्वपूर्ण भागों में बाँटा गया है:-
1. कार्य प्रणाली के आधार पर (Based on Mechanism)
2. उद्देश्य के आधार पर (Based on Purpose)
3. आकार के आधार पर (Based on Size)
1. कार्य प्रणाली के आधार पर (Based on Mechanism)
कार्य प्रणाली के आधार पर कंप्यूटर को तीन भागो में बंटा गया है:-
i) Analog Computer
ii) Digital Computer
iii) Hybrid Compute
2. उद्देश्य के आधार पर (Based on Purpose)
उद्देश्य के आधार पर कंप्यूटर को दो भागों में बांटा गया है:-
i) Special Purpose Computer
ii) General Purpose Computer
3. आकार के आधार पर (Based on Size)
आकार के आधार पर कंप्यूटर को चार भागों में बांटा गया है;-
i) Super Computer
ii) Mainframe Computer
iii) Mini Computer
iv) Micro Computer
जरूर पढ़ें :- कंप्यूटर के प्रकार कितने हैं? हर एक प्रकार के पूरे विस्तार में जानकारी परिभाषा के साथ.
कंप्यूटर काम कैसे करता है?
दोस्तों एक कंप्यूटर को काम करने के लिए उसे चार प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता है तो चलिए उन प्रोसेस के बारे में जान लेते हैं:-
-
Input :- इस प्रोसेस में हम लोग इनपुट डिवाइस की मदद से डाटा इनपुट करते हैं. और कंप्यूटर हमारे द्वारा दिए गए डाटा को बाइनरी लैंग्वेज में कन्वर्ट करता है.
-
Processing :- जब डाटा बाइनरी लैंग्वेज में कन्वर्ट हो जाती है तो उस डाटा को हमारा कंप्यूटर प्रोसेसिंग के लिए प्रोसेसर के पास भेज देती है.
-
Output :- जब डाटा प्रोसेस हो जाता है तो उस डाटा को आउटपुट डिवाइस के मदद से हमें परिणाम के रूप में दिखाई देता है.
-
Storage :- जब हमें हमारा परिणाम मिल जाता है तो यह हमारे ऊपर रहता है कि हम उस डाटा को हार्ड ड्राइव में स्टोर करें या नहीं.
कंप्यूटर का इतिहास क्या है? कंप्यूटर generation.
दोस्तों अगर मैं कंप्यूटर के इतिहास के बात करूँ तो कंप्यूटर के इतिहास को 5 पीढ़ी में बाँटा गया है.
-
पहली पीढ़ी(1st Generation) 1940 से 1956 तक था. इस पीढ़ी के कंप्यूटर में Vaccum Tube का उपयोग किया गया था.
-
दूसरी पीढ़ी (2nd Generation) 1956 से 1963 तक था. इस पीढ़ी के कंप्यूटर में ट्रांजिस्टर टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया था.
-
तीसरी पीढ़ी (3rd Generation) 1963 से1971 तक था. पीढ़ी के कंप्यूटर में IC ( Integrated Circuit) का उपयोग किया गया था.
-
चौथी पीढ़ी (4th Generation) 1971 से 1984 तक था. इन कंप्यूटर में VLSI (Very Large Scale Integration) technology का उपयोग किया जाता था.
-
पांचवी पीढ़ी (5th Generation) 1984 से अभी तक इन कंप्यूटरों में ULSI(Ultra Large Scale Integration) technology यूज़ किया जाता है. और कंप्यूटर में प्रोसेसिंग डिवाइस के हिसाब से माइक्रोप्रोसेसर का यूज किया जाता है
Final Words
दोस्तों मेरे को या आशा है कि मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आप सभी को पसंद आया होगा अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं या फिर आप हमारे ऑफिशल मेल ID techreviewpad@gmail.com पे मेल कर सकते है.
दोस्तों अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद और आपने कुछ नए चीजों के बारे में सीखा तो कृपया करके आप मेरे वेबसाइट को Subscribe जरुर करें ताकि आप हमेशा हमारे वेबसाइट से latest article का लाभ उठा सकें. और इस article को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर जरूर करें.
Thank You!!!!!