Google Meet क्या है? Google Meet को Android, Windows and IOS में कैसे इस्तेमाल करे.
![]() |
Google Meet क्या है?What is Google Meet?Google meet क्या होता है?
How to use google meet app in Hindi? Google Meet app कैसे चलते है?
How to use Google Meet on phone in Hindi?Mobile Phone पे google meet कैसे use करे?
google meet use करने से पहले हमें यह जानना होगा की google meet download कैसे करे और कहा से करे :-
जरुर पढ़े :- Best browser for privacy एंड browser क्या है?
जरुर पढ़े :- Tor browser क्या है? One of the best Browser for privacy
मोबाइल फ़ोन में Google meet app download कैसे करे?
Google meet app download for android :- Download करे Android Phone पे download करने के लिए आप अपने फ़ोन में google play store पे जा कर download कर सकते है. या फिर आप direct यहाँ से ही Download करे में click करके भी कर सकते है.
Google meet app download for IOS :- Download करे अगर आपके पास कोई Apple या IOS वाला कोई फ़ोन है तो आप अपने फ़ोन के app store पे जाके download कर सकते है या फिर यहाँ Download करे में click करके आप इस app को direct यहाँ से ही download कर सकते है.
अब हमारा download का काम समाप्त हो चूका है और अब हमलोग समझेंगे की How to use google meet on mobile phone? How to create meeting on google meet.
अब हमलोग बारी-बारी से समझेंगे की google meet को फ़ोन पे कैसे use करे :-
- मेने इसके पहले बता चूका है की इसे download और install कैसे करे तो मेरे ख्याल से आप अभी तक आपके mobile phone पे install कर चुके होंगे.
- Install होने के बाद जब आप एप्लीकेशन को पहली बार open करेंगे तो एक Interface खुलेगा जिसपे आपको Continue पे click करना है.
- Continue पे click करने के बाद google meet आप से video कांफ्रेंसिंग के लिए camera और Mic का permission मांगेगा तो आपको दोनों के लिए Allow पे click करना है.
- आपके allow करने के बाद आप अपना कोई भी google account या gmail account use करे. इसके बाद आप login हो जाओगे.
- जब आप login हो जाते हो तो आपका Front camera और Mic already चालू हो जाएगा.
- और आपके पास New meeting और Meeting code के दो option आएँगे.
- New meeting पे आप खुद meeting create कर सकते हो और और फिर आप उसे दुसरो के साथ share करके उन्हें अपने create किए meeting पे add भी कर सकते हो.
- Meeting code पे आप किसी और के द्वारा create किए गए meeting code को enter करते हो और join meeting पे click करते हो तो आप meeting create किए गए बन्दे के साथ meeting पे join हो जाओगे.
- इस app पे आप meeting करते वक़्त अपना camera और Mic के आप्शन पे click करके उसे बंद भी कर सकते हो.
- इस app में आपको एक अच्छा feature भी मिलता है. जब भी आप meeting कर रहे होते हो तो आपको right corner पे three dot दिख रहे होंगे अगर आप उसपे click करते हो तो आपको Present Screen का एक option मिलेगा जिसका use करके आप अपने पुरे मोबाइल के स्क्रीन को meeting में उपस्थित लोगो के साथ share कर सकते हो. ये एक बोहोत ही important feature है.
- Present Screen का उपियोग करके हम office work के लिए presentation देने या फिर teachers अपने subject में कुछ Important चीजो को समझाने में कर सकते है.
तो दोस्तों मेरे को यह आशा है की आप mobile पे google meet app को कैसे use करे को अच्छे से समझ गए होंगे.
अब हम यह जानेगे की इस app का उपियोग हम विंडोज पर कैसे करे?How to use google meet on laptop in hindi?
जरुर पढ़े :- Internet कैसे काम करता है? पूरी जानकारी Hindi में.
How to use Google Meet on Laptop in Hindi? Google meet app for PC. PC में google meet कैसे use करे?
How to Download google meet for PC in Windows 10 in Hindi:-
अब हम यह समझेंगे की How to use Google Meet on Laptop in Hindi:-
Laptop या PC में google meet को use करने के दो तरीके है:-
1) Web की मदद से हम google meet का use आसानी से कर सकते है.
इस तरीके से आपको use करने के लिए आपको पहले google meet के original वेबसाइट https://meet.google.com/ पे जाना होगा. फिर आपको फिर आपको New Meeting और Enter a Code or Link के दो option मिलेंगे.
i)अगर आपको को New Meeting create करना है तो आप New meeting पे click करे.
ii) जब आप New meeting पे click करते हो तो आपको तीन नये Option आते है.
Get a meeting link to share :- इसके मदद से आप किसी को भी meeting लिंक share कर सकते हो.
start an instant meeting :- इस पे आप meeting start करने के बाद लिंक share कर सकते हो.
Schedule in google calendar :- इस पे आप google calendar पे आपके होने वाले meeting की date fix कर सकते हो.
iii) अगर आपको कोई भी को direct join करने के लिए link या code share करता है तो आप उस code या link को enter करके meeting को join कर सकते है.
iv) जब भी आप meeting में enter हो जाते हो तो आपके screen के Right Side में Join Now और Present का option आ रहा होगा.
iv) जब आप join now पे click करते हो तो आप meeting में join हो जाते हो.
v) अगर आप Present पे click करते हो तो आप meeting में अपने Laptop या Desktop screen share कर सकते हो.
2) Gmail की मदद से हम google meet का use आसानी से कर सकते है:-
Google Meet के फायदे:-
- किसी दुसरे application के मुकाबले google meet में बोहोत ज्यादा मात्र में करीब 250 लोग जुड़ सकते है.
- google meet एक google company के द्वारा बनाया गया एप्लीकेशन है. तो इस application में सुरक्षा के मामले में हमलोग पूरा trust कर सकते है.
- Google Meet का उपियोग हम लगभग हर एक Operating system में ही कर सकते है और Desktop या Laptop में आसानी से web या फिर gmail का use करके कर सकते है.
- इस एप्लीकेशन का user interface बोहोत ही simple है और कोई भी इसे आसानी से use कर सकता है.
- इस application में एक present screen का बोहोत ही बढ़िया feature मिलता है. जिसकी मदद से आप अपने mobile या computer screen को meeting में उपस्थित लोगो के साथ share कर सकते हो.